Ishq Love Shayari

मै दौड़-दौड़ के खुद को पकड़ के लाता हूँ
तुम्हारे इश्क ने बच्चा बना दिया है मुझे💞
💞 Love Shayari Status 💞

वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली
💞 😉 😊
💞 Love Shayari 2020 💞

सुनपगली तेरा दिल भी धड़केगा…
तेरी आँख भी फड़केगी..
अपनी ऐसी आदत डालूँगा …
के हर पल मुझसे मिलने के लिये तड़पेगी
Love Shayari two line

जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो
नज़र उस पे ही पड़ती है
Love Shayari Status

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है …
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है
Love Shayari in hindi For Girlfriend

तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ ,
बस इतना हैं तुमसे कहना😘