Hindi Shayari for Good night
दोस्तो अगर आप भी Hindi Shayari के शौकीन है और आप गुड नाईट शायरी खोज रहे है तो आज के इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करने जा रहा हु Hindi Shayari for Good night इस Hindi Shayari collection में आपको मिलेगा Good Night Love Shayari, Good night shayari for gf, Good Night Shayari in Hindi .

❝ रब तू अपना जलवा दिखा दे उनकी ज़िन्दगी
कोई भी अपने नूर से सजा दे रब
मेरे दिल की ये दुआ हैं मालिक
मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे “शुभ रात्रि “ ❞
❝ मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
मजार ना आओ दिल मैं अगर मुस्कुरा कर
मुझे सपनो मैं बुला लेना “शुभ रात्रि “ ❞
❝ अरे चाँद तारों जरा इनको एक लात मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतारो,
करो इनके साथ फाइट,
क्योंकि ये जनाब तो सो गए हैं बिना बोले,
गुड नाईट. ❞
❝ “गुड मोर्निंग कहू या सुप्रभात
गुड नाईट कहू या शुभ रात्री
जो भी हो आप समझदार हैं समझ जाओगे
सलाम तो सलाम होता हैं
सुबह का क्या शाम का क्या
सलाम तो सलाम होता हैं ,
दिल से निकली दुआ का नाम होता हैं
कबूल कीजिएगा कबूल कीजिएगा
❞
❝ कभी अर्श पर कभी फर्श पर,
कभी उनके दर कभी दरबदर,
ऐ ज़िन्दगी तेरी तलाश में हम,
कहाँ कहाँ से गुज़र गए ।
गुड नाईट ❞
❝ हम” दुश्मन” को भी “बड़ी” “पवित्र” सज़ा देते हैं
“हाथ” नही “उठाते”,बस “नजरो” से “गिरा” देते हैं
गुड नाईट …!
❞
❝ गुड नाईट को बोली हूँ पहले उनको सुला के आओ
फिर धीरे से, हौले से मेरी आँखों में बश जाओ …!
शुभ रात्रि …! ❞
गुड नाईट शायरी
❝ उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है …!
शुभ रात्रि ❞
❝ आप इस तस्वीर की ख़ूबसूरती को निहारते रहिये
हो गयी है अर्धरात्रि,मुझे शुभ रात्रि कहते रहिये …! ❞
❝ हवा से लिपटी हुई सिसकियों से लगता है, मेरी “दर्द” की कहानी किसी और ने भी दोहराई …
दोस्ती के खातिर ही सही, देर अब न लगा “शुभ संध्या” बोल दे मेरे भाई ….!
❞
❝ सुन्दर मधुर स्वप्नों की बारात गुजर गयी यारा
बातों ही बातों में देखो आधी रात गुजर गयी यारा ..!
शुभ रात्रि ❞
❝ कीताब पढ़ने के लिए होती है उसमे सिर्फ़ तकते हो क्यों
रात सोने के लिए होती है ऱोज देर रात जगते हो क्यों ..!
शुभ रात्रि ❞
- यह एक बार ज़रूर पढ़े।
- Khatarnak Attitude Shayari
- Emotional Heart Touching Shayari
- Bewafa Shayari Status
❝ लोग न जाने किस तरह की रंगीन रातों की चाहत रखा करते है
मेरी रात तो वही सुन्दर जो अपनों के ख्यालो में बिता करते है …!
शुभ रात्रि ❞
❝ गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली तब
नीद आई तो तेरी याद ने सोने नही दिया ..!
शुभ रात्रि ❞
Good night shayari for gf
❝ आपको प्यार करने से दर लगता है
आपको खोने से डर लगता है
कही आँखों से गम न हो जाये यादे
अब सोच रात को सोने से डर लगता है .!
शुभ रात्रि ❞
❝ आँखों ही आँखों में बात होने दो
मुझे मीठे-मीठे सपनो में सो जाने दो.!!
शुभ रात्री साथियों, ❞
❝ उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है …!
“शुभ-रात्रि ” ❞
❝
सितारे चाहते है कि रात आये
हम क्या लिखे कि आपका जबाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करे कि आपको मेरी याद आये ..!
“शुभ-रात्रि ” ❞
❝ हर रात में आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने वाला हो
रात गुजर जाये उनके सपनों के सहारे
ऐसा कोई आपके स्वप्नों को सजाने वाला हो …!
” शुभ-रात्रि ” ❞
❝ मीठी-मीठी यादों को पलकों में सजा लेना
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा के मुझे अपने सवाप्नो में बुला लेना !
“शुभ-रात्रि ” ❞
Good night Love shayari
❝ चाँद को बैठाकर पहरों पर;
तारों को दिया निगरानी का काम;
एक रात सुहानी आपके लिए;
एक स्वीट सा ‘ड्रीम’ आपकी आँखों के नाम! शुभ रात्रि! ❞
❝ काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता। ❞
❝ जिन्दगी एक रात है, जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है, जो टुट गया वो सपना है,
ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है,
ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है,
इसलिए जिन्दगी को जी भर कर जी लो ❞
❝ आज कितने दिनों के बाद हुई ये बरसात हैं,
याद दिलाती आपकी हर एक बात हैं,
मुझे मालूम हैं आपकी आँखों मैं हैं नींद,
आप चैन से सो जाओ कितनी हसीं रात हैं “शुभ रात्रि “ ❞
❝ चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा हैं
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए
हम भी टू तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं “शुभ रात्रि “ ❞
❝ उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो बस यही
उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं “शुभ रात्रि “ ❞
❝ ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैं
एक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैं
देने वाले ने कोई कमी ना की किसको क्या मिला
ये मुकद्दर की बात हैं “शुभ रात्रि “ ❞
Good night shayari in hindi
❝ सितारे चाहते हैं की रात आये हम
क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों की चमक तो नहीं मुझ मैं हम
क्या करें की हमारी याद आये “शुभ रात्रि “ ❞
❝ हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो हर कोई
आपका चाहने वाला हो वक़्त गुजर जाये
उनकी यादो के सहारे हो ऐसा कोई आप के
सपनो को सजाने वाला ho “शुभ रात्रि “ ❞
Final Words
दोस्तो आपको हमारी ये Hindi Shayari for good night कैसा लगा हमे comment में जरूर बताए।
आप इस Hindi shayari for Good night, Good night shayari for gf, Good Night love shayari, Good night shayari in hindi, गुड नाईट शायरी को अपने दोस्तों और अपने Life partner के साथ WhatsApp, Status, Facebook पर शेयर कर ढकते है।