Alone shayari In Hindi :- दोस्तो क्या आपको अकेलापन सता रही है। इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ अपनी Alone shayari in hindi, और कुछ Loneliness status, alone status in hindi images, Alone shayari image, alone status in hindi boy, Alone shayari dp, Alone shayari status, Alone shayari in hindi for girlfriend. इस Loneliness shayari को आप दूसरों के साथ शेयर कर सकते है।
अक्सर लोग अकेलापन से डिप्रेसन का शिकार हो जाते है क्योंकि वो अपनी अकेलापन को दुसरो के साथ शेयर नही करते है या अपनी अकेलापन को कैसे शेयर करे ये पता ही नही होता है। इस लिय मैं इस पोस्ट को आपके साथ शेयर कर रहा हूँ । Hindi Alone shayari, Tanhai status, Alone shayari 2 lines, Loneliness shayari, tanhai par shayari.
Alone Shayari in hindi

❝ किसी रोज़ शाम के वक़्त,
सूरज के आराम के वक़्त,
मिल जाए साथ तेरा, ❞
❝ ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये;
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है। ❞
❝ हम अपनी हस्ती मिटाकर भी तनहा हैं
सब कुछ लूटा कर भी तनहा हैं
लोग डोर तक जाते हैं किसी के लिए
और हम उसके पास रहकर भी तनहा हैं. ❞
❝ हर तरफ नूवर है खुशबू है,
तेरी आँखों में कैसा जादू है,
सारी दुनिया है मेरी झोली में
और मेरी दुनिया बस तू है… ❞
❝ ना घटने का डर, ना लुटने का डर,
न जरूरत वारिस की न तालों की,
नींद आती है, सुकून की हर रोज,
यही दौलत है, बिन दौलत वालों की… ❞
❝ मेरी ज़िंदगी मे तन्हाई का आलम
कुछ ऐसे गुज़र रहा है दोस्त..
अब जब कभी मेरी खुद की परछाई
भी नज़र आ जाए तो लगता है बड़ी भीड़ सी हो गयी..! ❞
❝ ये बेगानी शाम बस कुछ पल की मेहमान है
रु ब रु मेरे कोई अपना नही, एक सुनसान है
हम उधर को चले जिस डगर पे मेरी तन्हाई है
उस शहर मे जहाँ किसी से ना मेरी पहचान है. ❞
Alone Status Hindi
❝ हमारे चले जाने के बाद ये समंदर की रेत तुमसे पूछेगी,.
कहाँ गया वो शाकस जो तन्हाई में आकर बस तेरा ही नाम लिखा करता था,. ❞
❝ बिसवास बनके लोग ज़िंदगी मे आते है
खवाब बनके आँखों मे समा जाते है
पहले तो ये यकीन दिलाते है की वो हमारे है
फिर ना जाने क्यूँ तन्हा छोड़ जाते है ❞
❝ लाख मे खाना खरबोंकि तरह रहता हूँ,
पर किसी आँखमे ख्वाबोंकि तरह रहता हूँ… ❞
❝ याद तेरी विच सानू चैन कोई ना
सादे उत्ते तेनू रहम कोई ना
हॉरेन नू तू दिन रात स्मस करे
सादे लेई तेरे कॉल टाइम कोई ना ❞
❝ दर्द दिलों के कम हो जाते;
मैं और तुम अगर हम हो जाते;
कितने हसीन आलम हो जाते;
मैं और तुम गर हम हो जाते। ❞
Alone Shayari in hindi for boy
❝ बेवक़्त को झुँझलाकर रो पड़े,
खोकर कभी उसे तो कभी पाकर रो पड़े,
खुशिया हमारे पास कहा मुस्तकिल रही,
बाहर कभी हासे तो घर आकर रो पड़े,
कब तक रोएंगे किसिके सोग में बैठकर,
हम ये खुदको कितनी बार समझा कर रो पड़े… ❞
❝ मुझपे ऐतबार किया था तुमने एक दिन
तुम भले तोड़ दो, हम कभी न तोड़ेंगे
तेरे वादे, तेरे कसमों को चुन-चुनकर
अपने यादों की ये कलियां सजाई है ❞
❝ कहां से अश्क के तारे निकलके आए हैं
कहां से बर्फ के आतिश पिघलके आए हैं
तेरे गाल गर्म हो रहे हैं जिस पानी से
वो किस आग का भेष बदलके आए हैं ❞
- यह एक बार ज़रूर पढ़े।
- Khatarnak Attitude Shayari
- Emotional Heart Touching Shayari
- Bewafa Shayari Status
❝ देखा जब मेने सपना तो तुजे पाया .
मेने बेचेनी में एक सुकून पाया
जब तुजे देखो बेगानों के साथ
हद से ज्यादा खुद को तन्हा पाया ❞
❝ मुझे इतनी ख्वाहिश दे दी के
हर ख्वाहिश पे दम निकले,
दिलके सभी अरमान पूरे कर दे
की जान भी निकले तो कम निकले… ❞
❝ तन्हाई से दर नही लगता मुझे,
महफ़िल से घबरा जाता हूँ मैं,
कोशिश करता हूँ यादें दफ़नाने की,
मगर तुझको भूल नही पता हूँ मैं…. ❞
❝ दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं! ❞
Alone shayari in hindi 2 lines
❝ बहुत जी चाहता है कैद-ए-जाँ से हम निकल जायें;
तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है। ❞
❝ गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है;
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है;
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं;
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं।ो… ❞
मै और मेरी तन्हाई शायरी
❝ शमा परवाना छोड़ो अपने प्यार की बात करो,
मातम का शौक छोड़ो अपने यार की बात करो,
रोने से नज़रों के आश्क सुख गये है अब,
पतझड़ का दुख भूलो अपने बाहर की बात करो… ❞
❝ शिकायत है उन्हें कि हमें मोहब्बत करना नही आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है
पर इसे शिकायत करना नहीं आता ❞
❝ ये दौलत किसी की अमानत नही होती
ये चाहत दिलों की मुहब्बत नही होती
ये हक़ीक़त खुदको तन्हाई मे रख के सोचो
सिर्फ़ सिर झुका देने से इबादत नही होती ❞
❝ बहारों के सीने में थी जो जलन
चरागों से रोशन था जो चमन
उजालों से तूने मुंह फेरकर
अंधेरा ही सही, कुछ तो दिया ❞
❝ उसने महबूब ही तो बदला
है फिर ताज्जुब कैसा;
दुआ कबूल ना हो तो
लोग खुदा तक बदल लेते है! ❞
❝ दर्द मे कोई मौसम प्यारा नई होता
दिल हो प्यासा तो पानी से गुज़ारा नई होता
कोई देखे तो हमारी बेबास्सी
हम सब के हो जाते पर कोई हमारा नही होता ❞
❝ भूल सकते हो भूल जाओ
इजाजत है तुम्हे ना
भूल पाओ तो लौट कर आना!!
एक और भूल की इजाजत है तुम्हे !! ❞
❝ उस ने इस कदर तन्हा कर दिया मुझ को
के अब किसे को भी तन्हा देखा नहीं जा ता ❞
❝ मेरे हर ज़ख़्म ने तेरे लिए दिलसे दुआ की,
जब कभी दुआ कबूल हो तुम्हारी,
समझ लेना गहराई उन ज़ख़्मोंकि ❞
❝ हमने तेरे बाद न रखी
किसी से महोब्बत की आस;
एक शक्स ही बहुत था
जो सब कुछ सिखा गया! ❞
❝ फुरसत मिली जब हंको तो तन्हाई अगयइ,
गुम ब आया साथ मे रुसवाई अगयइ,
इन जब से मिलने आँखों से आँसू भी आ गये,
जब याद मेरे दिल को तेरी जुदाई अगयइ… ❞
❝ राज़-ए-हक़ीकत जानने वाले
देखिये अब क्या कहते हैं;
दिल को अपना दिल नहीं कहते,
उनकी तमन्ना कहते हैं। ❞
❝ उओजरे हुआी लोगो से गुरेइज़ान ना हुआ कर
हल्लात की कब्रन के क़तबे भी फारहा कर
हर वक़्त का हँसना तुघे बर्बाद ना कर दे
तन्हाई के लमहूँ में कभी रो भी लिया कर ❞
Loneliness Shayari Status
❝ मुझे रिश्तो की,
लम्बी कतारों से मतलब नहीं…
कोई दिल से हो मेरा ,
तो एक शख्स ही काफी है …. ❞
❝ वो ख्वाबो में आकर रुलाते हैं,
हक़ीकत में ना आकर तड़पाते हैं,
जिनको हम समझाया करते थे कभी,
वो लोग आज हुमको समझते हैं… ❞
❝ इस रात ने, सितारों ने एक नई दुनिया दिखाई,
उस दुनिया में भी तेरा चेहरा ही दिखा,
आज भी मिटा ना सके उस तस्वीर को दिल से,
जो तेरी चाहत में इस दिल में थी बसाई, ❞
❝ देकर दोस्ती का वास्ता दिल तोड़ दिया उन्होने
फिर भी मरता नही यह दिल,क्यूँ देती है रुसवाई
बस उनके एक झलक को देखने के लिए तड़प्ता रहता
ऐसा दीवाना है दिल, कैसी कहे यह दर्द-ए-तन्हाई ❞
❝ गीले काग़ज़ की तरह हैं ज़िंदगी अपनी
कोई जलता भी नहीं कोई बहता भी नहीं
इस क़दर हैं अकले रााओं में दिल की
कोई बुलाता भी नही कोई बतलता भी नहीं ❞
❝ जब कभी तुम
तन्हा हो तो
सिर्फ़ एक लम्हे को
ये सोचना के
मेरे जैसा ज़रफ
तुम में भी मौजूद है… ❞
❝ कभी कभी तो छ्हलक पड़ती है यूँही बेसबब आँकहीं,
उदास होने का कोई सबब नही होता,
मैं वलेदन को ये बात कैसे समझौं,
मोहब्बत मे ‘हसाब नसाब’ नई होता… ❞
❝ आज उजाले की किरण खो गयी,
ज़िंदगी वीरान सी हो गयी,
गये वो दिन,
जब हुँने उनसे उम्मीद रखी थी,
आज ये खूब हो गया,
के हमें मोहब्बत से नफ़रत हो गयी… ❞
❝ अब तो आँसू भी नही आते आँखों में,
हर ज़ख़्म नासूर सा लगता है,
मोहब्बत ऐसे मोड़ पर लाई है के
अब अपना नाम भी बेगाना सा लगता है… ❞
❝ वो तो दिवानी थी मुझे तन्हां छोड़ गई;
खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई;
दुख न सही गम इस बात का है;
आंखो से करके वादा होंठो से तोड़ गई। ❞
You May Also Like:
Conclusion
दोस्तो मैं उम्मीद करता हूँ कि ये Alone shayari in hindi पसंद आएगी। अगर आपको ये मैं आउट मेरी तन्हाई शायरी पसंद आई तो आप अपने तन्हाई को दूर करने के लिए इस Alone status को whatsapp status और Facebook पर जरूर शेयर करे।
आपको इस Alone शायरी में से कौन सी शायरी पसंद आई हमे Comment box में जरूर लिखे । और आपको आगे किस शायरी पर पोस्ट चाहिए हम comment करे। मैं जल्द से जल्द आपके लिए वो शायरी लेकर हाजिर हूँगा।