Bewafa Shayari In Hindi

एक ख़ुशी की चाह में हर ख़ुशी से दूर हुए हम
किसी से कुछ कह भी ना सके इतने मज़बूर हुए हम
ना आई उन्हें निभानी वफ़ा इस दौर-ए-इश्क़ में
और ज़माने की नज़र में बेवफ़ा के नाम से मशहूर हुए हम।
Bewafa Shayari dp

उनकी मोहब्बत के अभी निशान बाकी है
नाम लब पर है और जान बाकी है
क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते हैं
तसल्ली है कि शक्ल की पहचान बाकी है।
Bewafa Shayari

वो निकल गए मेरे रास्ते से इस कदर कि
जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं
कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने
फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा मानते ही नहीं।
Bewafa Status

कभी करीब तो कभी जुदा था तू
जाने किस-किस से ख़फ़ा है तू
मुझे तो तुझ पर खुद से ज्यादा यकीन था
पर ज़माना सच ही कहता था कि बेवफ़ा है तू।
Bewafa Shayari In Hindi

ज़िंदगी से बस यही एक गिला है
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है।
Bewafa Shayari Pic

कोई भी नहीं यहाँ पर अपना होता
इस दुनिया ने ये सिखाया है हमको
उसकी बेवफाई 💔 का ना चर्चा करना
आज दिल ने ये समझाया है हमको
Bewafa Shayari In Hindi

महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है
ग़म छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है
कभी हम भी उनके अज़ीज़ थे
आज-कल ये भी उन्हें याद दिलाना पड़ता है।