हर किसी के सीने में दर्द छुपा होता है और हम उस दर्द को बयां नही कर पाते है। लेकिन आप दर्द को दर्द भरी शायरी से दुसरो के साथ बया कर सकते है। दोस्तो इस लिए आज हम आपके लिए लेकर आये है WhatsApp Dard Bhari Shayari, इस पोस्ट में आपको मिलेगा बेस्ट Dard Bhari shayari in hindi for WhatsApp, Heart touching Dard status, Bahut dard shayari, Dard bhari shayari status, Apno ka dard status in hindi.

WhatsApp Dard Bhari Shayari
❝ चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत इसलिए तो चाँद मैं दाग है
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई इसलिए तो सूरज मैं आग है ❞
❝ तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया ❞
❝ बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद
तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन,
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
अब तक ढून्ढ रहा हूँ मैं अपने अन्दर के उस शख्स को,
जो नज़र से खो गया है नज़र आने के बाद .. ❞
❝ दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,
भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है,
यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना
आँखों में समंदर हम भी रखते है| ❞
❝ बुलबुल बैठा पेड पर मैने सोचा तोता है।
यारा तेरे प्यार मे दिल ये मेरा रोता है। ❞
❝ अपनों से दूर है अपनों की तलाश ,
ज़िन्दगी से दूर है ज़िन्दगी की तलाश ,
मैं अपने आप को कभी समझ नहीं पाया ,
कि मैं जी रहा हूँ ज़िन्दगी या हूँ एक जिंदा लाश…..!! ❞
❝ हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी ने ,तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा. ❞
❝ जीना चाहता हूँ मगर जिदगी राज़ नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हु इस जिनदगी से,
क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती .. ❞
❝ एक बेबफा के जख्मो पे मरहम लगाने हम गए
मरहम की कसम मरहम न मिला मरहम की जगह मर हम गए ! ❞
❝ प्यार करने वाले मरते नही मार दिए जाते हैं,
हिंदू कहते हैं मारदो इन्हे,
मुस्लिम कहते हैं दफ़ना दो इन्हे,
पर कोई ये क्यूँ नही कहता की मिला दो इन्हे ❞
❝ पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती ❞
Dard Bhari shayari In Hindi for WhatsApp
❝ अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा! ❞
❝ निकलते है तेरे आशिया के आगे से,सोचते है की तेरा दीदार हो जायेगा,
खिड़की से तेरी सूरत न सही तेरा साया तो नजर आएगा ❞
❝ गुलसन है अगर सफ़र जिंदगी का, तो इसकी मंजिल समशान क्यों है ?
जब जुदाई है प्यार का मतलब, तो फिर प्यार वाला हैरान क्यों है ?
अगर जीना ही है मरने के लिए, तो जिंदगी ये वरदान क्यों है ?
जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल,
आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है ? ❞
❝ मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती! ❞
❝ इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है..! ❞
- यह एक बार ज़रूर पढ़े।
- Khatarnak Attitude Shayari
- Emotional Heart Touching Shayari
- Bewafa Shayari Status
❝ हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था… ❞
❝ देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है,
कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है,
ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास,
मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है…! ❞
❝ तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके! ❞
❝ याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो?
दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो?
दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे.
खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे? ❞
❝ आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है ! ❞
Heart Touching Dard Status
❝ दुनिया मे बेवफाओ की कमी नही अब सूरज को देख लो
आता है उशा के साथ
रहता है किरण के साथ
और जाता है संधया के साथ…. ❞
❝ तेरा दिल उदास क्यों है?
तेरी आँखों में प्यास क्यों है?
जो छोड़ गया तुझे मझदार में ,
उससे मिलने की आस क्यों है ?
जो दे गया दर्द ज़िन्दगी भर का,
वही तेरे लिए ख़ास क्यों है ?? ❞
❝ तेरे साथ कितनी हसीन थी ज़िंदगी
अब तेरे बिना बस सज़ा है ज़िंदगी
तेरे साथ कितने मज़े में थी ज़िंदगी
अब तेरे बिना बड़ी बेमज़ा है ज़िंदगी
कभी तूने ही संवारी थी मेरी ज़िंदगी
फिर क्यों तूने उज़ाड़ दी मेरी ज़िंदगी
मैने हमेशा खुदा देखा तुझमें
क्यों खुदा ने बिगाड़ दी मेरी ज़िंदगी ❞
❝ आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है… ❞
❝ ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे… ❞
❝ जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया. ❞
❝ वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है ! ❞
❝ मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो” ❞
❝ फूल सबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है |
जब आते है खत तेरे, हम तेरे गम में डूब जाते है.| ❞
❝ मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा. ❞
❝ वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी. ❞
Bahut Dard Shayari in Hindi
❝ टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता …….. ❞
❝ वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें ,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें,
ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें,
कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ ,
अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें,
कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था ,
वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें | ❞
❝ जब वो मेरे ज़िंदगी से बोहत
दूर चला जाता है
और बीते हुए लम्हो की कुछ
हसीन यादें छोड़ जाता है
हुँने माँगा था साथ उनका ❞
❝ वो जानेवाले चला गया, मूड के कभी देखा नही
एक भीड़ देखती रही, किसी ने उसे रोका नही
गम से घिरे इंसान को यूँ छोड़ देता है जहाँ
तन्हा ही वो मरता रहा और तूने भी टोका नही . ❞
❝ कुछ लोग पीते हैं गम भूलने को
कुछ लोग पीते हैं कोई और गम भूलाने को
पर आई दोस्त ये क्या
हम तो महोआल ना मिलने के गम में पीते हैं. ❞
❝ हलक़ छूती है उर्दू तो
हलक़ से जैसे मय का घूँट उतरता है !
बड़ी एरिस्टोक्रेसी है ज़बां में
फ़कीरी में नवाबी का मज़ा देती है उर्दू ❞
❝ जिनको भी ग़मे ए इश्क़ मे मौत मिल गयी
समझो की उसे मरने से फ़ुर्सत मिल गयी
ना रोक तू हमे अब पीने से
कुछ जाम से मेरे रूह को जन्नत मिल गयी . ❞
❝ तेरी बेरूख़ी को भी रुतबा दिया हुँने.,
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हुँने,
मत सोच के हुँने भुला दिया तुम को,
आज भी भगवान से पहले टुजे याद किया हुँने. ❞
❝ भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत,
तो भुला क तुजको सम्भालना मूज़े ब आता है
नही हैं मेरी फ़ितरत में ये आदत वरना,
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता हैं…!!! ❞
❝ दिल में है तड़प आँखों में आंसू;
क्या इसी का नाम जुदाई है लोगो। ❞
Dard Bhari Shayari Status
❝ दुनिया मे बेवफाओ की कमी नही अब सूरज को देख लो
आता है उशा के साथ
रहता है किरण के साथ
और जाता है संधया के साथ…. ❞
❝ दिल तोड़ने वालो को सज़ा क्यू न्ही मिलती
ह्र खिसिखो प्यार मे सफलता क्यू न्ही मिलती,
लोग कहते है इस्क़ तो 1 बीमारी है
तो फिर मेडिकल स्टोर मे इसकी दावा क्यू नही मिलती. ❞
❝ ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बहुत ही क़रीब से गुज़र
कर बिछड़ गया कोई…!!! ❞
❝ उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है;
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है;
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर;
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है! ❞
❝ ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे;
आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे;
ये मत पूछना किसने दर्द दिया;
वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे। ❞
❝ यह सच हे के उन से निगाहें कभी मिला ना सके
हम उन की याद को लेकिन कभी भुला ना सके
वो बदनसीब सही तुझ से जो करीब नही
वो खुशनसीब हैं जो तुम से दूर जा ना सके ❞
❝ रात की खामोशी रास नाही आती,
मेरी परछाई भी मेरे पास नाही आती,
कूच आती है टॉह बस तेरी ही याद,
आकार जो एक पाल भी डोर नाही जाती. ❞
❝ इन आँखोनमे आँसू आए ना होते,
अगर वो पीछे मुड़कर मुस्कुराए ना होते,
उनके जानेके बाद ये गम होता है,
काश वो ज़िंदगी मे आए ना होते… ❞
❝ जिस दिन से जुड़ा वो हुंसे हुए,
इश्स दिल ने धड़कना चोरह दिया,
है चाँद का मूह भी उतरा उतरा,
तारो ने चमकना चोरह दिया. ❞
Apno ka Dard Status in Hindi
❝ असर दिल पेर करे शिकवा,
शिकायत हो तो ऐसी हो.!
गले लग कर कोई रोए,
नदमत हो तो ऐसी हो.! ❞
❝ उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है! ❞
❝ इक बार भी नही पूछते वो
मुझे किस बात का है गम
जो वो पूछ ले इक बार भी
फिर किस बात का हो हमे गम ❞
❝ वो मुझे भूल ही गया होगा;
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता! ❞
Final Words
दोस्तो अगर ये Whatsaap Dard bhari shayari पसंद आई तो इस अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। आप इस दर्द भरी शायरी, Dard bhari shayari in hindi for WhatsApp, Heart touching Dard status, Bahut Dard shayari, Dard bhari shayari status को apne WhatsApp Status पर लगा सकते है।