Best New Dard Shayari Hindi 2020

हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर,
वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर,
कल वो कह गये भुला दो हुमको,
हमने पुछा कैसे!!!!
वो चले गये हाथो मे जाम देकर
Dard Shayari
जाने क्यूँ लोग हमें आज़माते है,
कुछ पल साथ रह कर भी दूर चले जाते है,
सच्च ही कहा है कहने वाले ने,
सागर के मिलने के बाद लोग बारिश को भूल जाते है |
Dard Shayari In Hindi

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता |
New Dard Shayari

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं,
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं,
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं |
Best Dard Shayari in Hindi

प्यार में मैंने सब कुछ खोया सिर्फ तुझे पाने के लिए,
दुनिया से भी खूब लड़ा सिर्फ तुझे अपना बनाने के लिए,
आज नहीं तो कल अगर तूं मुझे भूल जाओगी,
तेरी यादों को हम जलायेंगे सिर्फ तुझे भुलाने के लिए |
Love Dard Shayari

बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ |
Dard Shayari Hindi

हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में,
वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं,
बहुत याद आते है तेरे साथ बीताये हुये लम्हें,
वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं |
Sad Dard Shayari In Hindi

एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे,
मत सोचना आपको भूल जायेंगे,
बस एक बार आसमान की तरफ देख लेना,
मेरे आँसू बारिश बनके बरस आयेंगे
New Dard Bhari Shayari

ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है |
Dard Bhari Shayari Hindi Mai

मत पूछो मेरे दिल का हाल
आपके दिल भी बिखर जाएँगे
इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को
ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकले
Dard Shayari Hindi Mai

फूलो से सजे गुलशन की ख्वाइश थी हमें,
मगर जीवनरूपी बाग़ में खिल गए कांटे.
अपना कहने को कोई नहीं है यहाँ,
दिल के दर्द को हम किसके साथ बांटे
Dard Shayari Photo

दवा है दर्द सीने में दवा उसकी दवा दी है
ऐ मेरी रानी तुने मुझे किसकी सजा दी है
माना की तुने मुझे छोड़ दिया सारी जिन्दगी के लिए
फिर भी खुदा से तेरे हँसने की दुआ की है
Dard Shayari Image

मेरी ख्वाबिन्दा उम्मीदों को जगाया क्यों था …
दिल जलना था तो फिर तुमने दिल लगाया क्यों था ..
अगर गिरना था इस तरहा नजरोसे हमें …
तो फिर मेरे इस्सक को कलेजे से लगाया क्यों था
Dard Shayari DP

मैंने भी किसी से प्यार क्या था ,
उनकी रहो में इंतजार किया था ,
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें ,
कसूर उनका नहीं मेरा ही था .
जो एक बेवफा से प्यार किया था
Pyar me Dard Shayari

तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर,
तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन कर,
बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे,
वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर
Romantic Dard Shayari

बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता .
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता .
जब बी देखता वो अपने हाथों को ,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता
Heart Touching Dard Shayari

चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत इसलिए तो चाँद मैं दाग है
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई इसलिए तो सूरज मैं आग है
Two Line Dard Shayari

तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया
Dard Bhari Shayari

दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,
भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है,
यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का
वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है|
Dil Me Dard Shayari

बुलबुल बैठा पेड पर मैने सोचा तोता है।
यारा तेरे प्यार मे दिल ये मेरा रोता है।
Two Line Dard shayari Status In Hindi

मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला
हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला
लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से
और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला
Mohaabbat Dard Shayari In Hindi

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी ने ,तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा.
दर्द शायरी

जीना चाहता हूँ मगर जिदगी राज़ नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हु इस जिनदगी से,
क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती
Janni Shayari

एक बेबफा के जख्मो पे मरहम लगाने हम गए
मरहम की कसम मरहम न मिला मरहम की जगह मर हम गए !
दर्द शायरी लव

प्यार करने वाले मरते नही मार दिए जाते हैं,
हिंदू कहते हैं मारदो इन्हे,
मुस्लिम कहते हैं दफ़ना दो इन्हे,
पर कोई ये क्यूँ नही कहता की मिला दो इन्हे
Jaani Shayari In Hindi

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती
Jaani Shayari Dard Shayari

अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा!
Dard Shayari Status in hindi

निकलते है तेरे आशिया के आगे से,
सोचते है की तेरा दीदार हो जायेगा,
खिड़की से तेरी सूरत न सही
तेरा साया तो नजर आएगा
Hindi Status Dard Shayari

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे
जितना जी चाहे सतालो यारो
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे
Heart break Dard Shayari

गुलसन है अगर सफ़र जिंदगी का, तो इसकी मंजिल समशान क्यों है
जब जुदाई है प्यार का मतलब, तो फिर प्यार वाला हैरान क्यों है
अगर जीना ही है मरने के लिए, तो जिंदगी ये वरदान क्यों है
जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल,
आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है
Whatsapp Status Dard Shayari

मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!
Dard Shayari in Hindi Status

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है.
Dard Bhari Shayari in Hindi

हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा,
अरे मैने तो मज़ाक किया था
Dard Shayari In Hindi For Girlfriend

देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है,
कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है,
ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास,
मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है
Dard Shayari In Hindi For Boyfriend

जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा..
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तो
खुदा को भी रुलाया होगा!
Rulane Wali Dard Shayari

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके!

याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो
दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो
दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे.
खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे

आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !

दुनिया मे बेवफाओ की कमी
नही अब सूरज को देख लो
आता है उशा के साथ
रहता है किरण के साथ
और जाता है संधया के साथ

तेरा दिल उदास क्यों है
तेरी आँखों में प्यास क्यों है
जो छोड़ गया तुझे मझदार में ,
उससे मिलने की आस क्यों है
जो दे गया दर्द ज़िन्दगी भर का,
वही तेरे लिए ख़ास क्यों है

तेरे साथ कितनी हसीन थी ज़िंदगी
अब तेरे बिना बस सज़ा है ज़िंदगी
तेरे साथ कितने मज़े में थी ज़िंदगी
अब तेरे बिना बड़ी बेमज़ा है ज़िंदगी
कभी तूने ही संवारी थी मेरी ज़िंदगी
फिर क्यों तूने उज़ाड़ दी मेरी ज़िंदगी
मैने हमेशा खुदा देखा तुझमें
क्यों खुदा ने बिगाड़ दी मेरी ज़िंदगी

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने
का इंतेज़ार होता है

आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है

ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे

जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.

वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है !

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो

फूल सबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है |
जब आते है खत तेरे,
हम तेरे गम में डूब जाते है.|

मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें ,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें,
ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें,
कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ ,
अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें,
कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था ,
वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें |

रोज कहां से लाऊं एक नया दिल
तोड़ने वाले ने तो मजाक बना रखा है

मुझे उससे कोई शिकायत नहीं शायद
हमारी किस्मत में चाहत ही नहीं
मेरे तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया
पूछा तो बोला यह मेरी लिखावट ही नहीं

प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के किसी को धोखा
ना दो अपना बनाकर कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा के

वह दाग ही था जिसने छिपकर मुझे
जीवन मोतियों को दे दिया और यह
मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर

ना कोई किसी से दूर होता है ना
कोई किसी के करीब होता है
प्यार खुद चल कर आता है
जब कोई किसी का नसीब होता है

रोज तो हमारा हर जगह पर है
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में

इश्क करने चला है तो कुछ अदब भी सीख लेना है
दोस्त इसमें हंसते साथ हैं पर रोना अकेले ही पड़ता है

तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना
हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है माना कि
मुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है
नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने पूरे
तालाब में फैली मेहंदी की महक आज भी है

इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ए बेखबर
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरे हार के हैं

जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखीयों की हम
आईना जमीन पर रखकर आसमां कुचल दिया करते हैं

मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां
करना अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूं
तो महसूस कर तकलीफ मेरी

अजीब दस्तूर है मोहब्बत का रूठ
कोई जाता है टूट कोई जाता है

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते
हर कदम पर कांच बनकर जख्म देते हैं

तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती

तेरे बिना मैं यह दुनिया छोड़ तो दूं पर
उसका दिल केसे दुखा दूं जो रोज दरवाजे
पर खड़ी कहती है बेटा घर जल्दी आ जाना

ना जाने इतनी मोहब्बत कहां से आ गई उस
अजनबी के लिए कि मेरा दिल भी उसकी
खातिर अक्सर मुझसे रूठ जाया करता है

रात चुप है मगर चांद खामोश नहीं
कैसे कहूं आज फिर होश नहीं ऐसे
डूबे हैं उनकी यादों में की हाथ में
जाम है पर पीने का होश नहीं

मेरे पास गोपियां तो बहुत है पर मेरा मन
मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नहीं

तुझसे बिछड़े तो मालूम होगा की
मौत भी कोई चीज है जिंदगी तो वह थी
जो हम तेरी महफिल में गुजारा है

मुझे रिश्तो की लंबी कतारों से मतलब नहीं
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है

मुझे गुरुर था उसकी मोहब्बत पर
वह अपनी शोहरत में हमें भूल गया

सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे
दे इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना

तूने फैसले ही फासले बढ़ाने वाले किए थे
वरना कोई नहीं था तुझसे ज्यादा करीब मेरे

उस जैसा मोती पुर ए समंदर में नहीं है
वह चीज मांग रहा हूं जो मुकद्दर में नहीं है
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे खुदा
वह चीज अदा कर जो किस्मत में नहीं है

ठे है दिल मैं यह अरमा जगाए कि
वह आज नजरों से अपनी पिलाएं
मजा तो तब ही पीने का यारों इधर
हम पिए और नशा उनको आए

पी है शराब हर गली की दुकान से
दोस्ती सी हो गई है शराब की जाम
से गुजरे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से की
आंखें भर आती है मोहब्बत के नाम से

धड़कनों को कुछ तो काबुल में कर
ए दिल अभी तो पलके झुकाए हैं
मुस्कुराना अभी बाकी है उनका

जरूरी है तेरे एहसास मेरे अल्फाजों के लिए
तुम बिन हर शायरी अधूरी है मेरी

किसी शायर से कभी उसकी उदासी की
वजह पूछना दर्द तो इतनी खुशी से
सुनाएगा की प्यार हो हो जाएगा

मेरी गरीबी ने उड़ाया है मेरी हर
काबिलियत का मजाक तेरी दौलत ने
तेरे हर ऐब को हुनर बना दिया

दबे होठों को बनाया है सहारा अपना सुना है
कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है

समंदर की स्याही बनाकर शुरू किया था लिखना
खत्म हो गई स्याही मगर मां की तारीफ बाकी है

तमाम नींदे गिरवी हैं उनके पास
जरा सी मोहब्बत ली थी जिससे

भूख रिश्तो को भी लगती है
प्यार कभी परोस कर तो देखिए

परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह
के साथ अपना साथ भी देना क्योंकि
सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं

महसूस हो रही थी सरगोशियां धड़कनों की
लगता है एक पागल मेरे शहर आ रहा है

गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने ना दिया
इस उलझन ने चैन से जीने ना दिया थक के
जब सितारों से पनाह ली नींद आई
तो तेरी याद ने सोने ना दिया

भीग गई पलकें फिर यह सोचकर तू मिलने
आ तो रहा है मगर फिर बिछड़ने के लिए

काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता बहुत
करना ना सही तुझे देखना तो नसीब होता

इससे अच्छा हम चांद से मोहब्बत कर लेते
लाख दूर सही लेकिन दिखाई तो देता है

कहीं तुम भी ना बन जाना किरदार
किसी किताब का लोग बड़े शौक
से पढ़ते हैं कहानी बेवफाओं की

हमें आदत नहीं इंतजार की पर क्या
करें सुना है तेरे दर पर लंबी कतारें हैं

तुझे क्या देखा खुद को ही भूल गए
हम इस कदर कि अपने ही घर
जो आए तो और उसे पता पूछ पूछकर

रफ़्तार कुछ इस कदर तेज है
जिंदगी की कि सुबह का दर्द
शाम को पुराना हो जाता है

करेगा जमाना भी कदर हमारी
एक दिन बस हमारी यह
वफा करने की लत मिट जाए

चलो आज बचपन का कोई खेल खेलें
बड़ी मुद्दत हुई बेवजह हंसकर नहीं देखा

चैन मिलता था जिसे आकर पनाहों
में मेरी आज देता है वही अश्क निगाहों में मेरी

कशिश होती है कुछ फूलों में पर खुशबू नहीं होती
यह अच्छी सूरत तो वाले सभी अच्छे नहीं होते

दीदार की तलब हो तो नजरें जमाए रखना
क्योंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर है

यह आशिक नहीं तेरी यादों के मोती हैं
तेरे लिए रोज सवरती हूं इन्हें पहन कर

गुनाह करके सजा से डरते हैं
जहर पी के दवा से डरते हैं
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमें
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं

मुझे गुमान था कि चाहा बहुत सब ने मुझे
मैं अजीज सबको था मगर जरूरत के लिए

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क में
मरीज को आराम नहीं आता यह बेवफा
दिल तोड़ने से पहले यह सोच तो लिया होता
कि टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता
Dard Shayari In Hindi