
वक़्त मिला उसे तो हमें भी याद कर ही लेगा वो,
फ़ुरसत के लम्हों में हम भी बड़े ख़ास हैं उसके लिए.

क्यूँ दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्ज़ा देते हैं,
हमने आज तक नहीं सुना कि खुदा ने बेवफाई की हो.

ये मेरी शायरी ने भी कमाल कर दिया,
आज शायरी
सुनके उसने मुझसे कहा
मेरी जान ले लो मगर मुझे बेबफा ना कहो😢

याद मीठी सी दिलाकर चले गए !
दिल हमारा साथ उठा कर चले गए !!
सबे महफिल देखती ही रह गई !
वो मस्त ऑखों से पिलाकर चले गए !!

आज मुझे चोट लगी तो खून लाल ही निकला,
मैने सोचा था यह भी मेरे महबूब की तरह बदल गया होगा

बड़ी मुस्किल से बनाया था,
अपने आपको काबिल उसके उसने ये कहकर बिखेर दिया…
की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं।

तु खामोश क्यू है ये तो मालुम नही मगर,
दिल डूब सा जाता है जब तु खामोश होता है