
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता
न वक़्त के साथ न हालात के साथ

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..
मुझे हर बार होती है॥

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लूँ

इतना किसी को सताया नहीं करते
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते

उसे बारिश मे भीगना अच्छा लगता है
ओर मुझे सिर्फ़ बारिश मे भीगती हुयी वो

जान लेने पे तुले हे दोनो मेरी
इश्क हार नही मानता
दिल बात नही मानता

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका