
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें ,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें,
ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें,
कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ ,
अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें,
कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था ,
वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें |

रोज कहां से लाऊं एक नया दिल
तोड़ने वाले ने तो मजाक बना रखा है

HeartBroken Shyari with Images
मुझे उससे कोई शिकायत नहीं शायद
हमारी किस्मत में चाहत ही नहीं
मेरे तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया
पूछा तो बोला यह मेरी लिखावट ही नहीं

प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के किसी को धोखा
ना दो अपना बनाकर कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा के

Heartbroken Shayari in Hindi
वह दाग ही था जिसने छिपकर मुझे
जीवन मोतियों को दे दिया और यह
मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर