
Heartbroken Shayari hindi mein
ना कोई किसी से दूर होता है ना
कोई किसी के करीब होता है
प्यार खुद चल कर आता है
जब कोई किसी का नसीब होता है

रोज तो हमारा हर जगह पर है
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में
Dard bhari shayari hindi mein

इश्क करने चला है तो कुछ अदब भी सीख लेना है
दोस्त इसमें हंसते साथ हैं पर रोना अकेले ही पड़ता है

Dard Shayari hindi mein
तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना
हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है माना कि
मुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है
नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने पूरे
तालाब में फैली मेहंदी की महक आज भी है

इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ए बेखबर
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरे हार के हैं

जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखीयों की हम
आईना जमीन पर रखकर आसमां कुचल दिया करते हैं

मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां
करना अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूं
तो महसूस कर तकलीफ मेरी

अजीब दस्तूर है मोहब्बत का रूठ
कोई जाता है टूट कोई जाता है

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते
हर कदम पर कांच बनकर जख्म देते हैं