Heart break Dard Shayari in hindi

गुलसन है अगर सफ़र जिंदगी का, तो इसकी मंजिल समशान क्यों है
जब जुदाई है प्यार का मतलब, तो फिर प्यार वाला हैरान क्यों है
अगर जीना ही है मरने के लिए, तो जिंदगी ये वरदान क्यों है
जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल,
आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है
Whatsapp Status Dard Shayari in hindi

मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!
Dard Shayari in Hindi Status

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है.
Dard Bhari Shayari in Hindi

हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा,
अरे मैने तो मज़ाक किया था
Dard Shayari In Hindi For Girlfriend

देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है,
कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है,
ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास,
मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है
Dard Shayari In Hindi For Boyfriend

जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा..
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तो
खुदा को भी रुलाया होगा!