दोस्तो आप सभी का हमारे Love Shayari Blogs में स्वागत है। हर किसी के लिए इश्क़ आसान नही होता है। लोग इसे पाने के लिए बहुत सारी मुस्किलो का सामना करते है। तब जाकर उनको अपना प्यार मिलता है। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है Yeh ishq nahi aasan shayari, Ishq shayari in hindi, Ishq shayari dp, Ishq shayari two line in hindi. अगर आपको भी इश्क़ आसानी से नही मिला तो ये शायरी जरूर पढ़ें।

Yeh Ishq Nahi Aasan Shayari
❝ इश्क ‘महसूस’ करना भी, इबादत से कम नहीं,
ज़रा बताइये. ‘छू कर’ खुदा को किसने देखा है….
❝ सोलहवाँ साल बीता है जाने कबके
कई रूत आके गुजरी है दुख देकर
एक नई रात दुख की घिर आई है
आज फिर बिखर जाएगा कजरा बहकर ❞
❝ दो कदम चलने के लिए साथ माँगा है,
बस पल दो पल के लिए प्यार माँगा है,
हम समझते हैं उसकी मजबूरियो को,
इसलिए उसे उसकी मजबूरियो के साथ माँगा है. ❞
❝ ये तेरा ज़ुल्म है या तकदीर के सीताम है
कैसे तुम्हे बताए कितने उदास हम है.
तुफ्फान मई घीरे है मिलते नही किनारे
जिनको समझा थे अपना अब वही नही हमारे ! ❞
❝ काफ़ी है हुस्न दिल को बहलाने के लिए,
मोहब्बत कार्लो दिल को दुखाने के लिए,
चाहे भले परे घूम से वास्ता,
एक हम जैसा दोस्त रखना सब घामों को भूलने क लिए ❞
❝ कभी हँसता है प्यार, कभी रुलाता है प्यार;
हर पल की याद दिलाता है यह प्यार;
चाहो या न चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार; ❞
❝ अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे;
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले! ❞
❝ मैं डूबा तो किनारे पे खड़ी थी दुनिया,
हासणे वालों मे मेरा मुक़द्दर भी शामिल था…
रो रहा था जो जनाज़े से लिपटकर मेरे,
कैसे कह दू के वही मेरा क़ातिल था…. ❞
❝ खोजोगे तो हर मंज़िल की राह मिल जाती है.
सोचोगे तो हर बातकी वजह मिल जाती है.
ज़िंदगी इतनी मजबूर भी नही…;
आए दोस्त…!
जिगर से जियो,
“मौत ब जीने की आडया बन जाती है. ❞
❝ काश मैं एस एम एस होता एक क्लिक मे तुम्हारे पास तो होता,
भले तुम मुझे डेलीट कर लेते
पर कुछ पल के लिए तुमहरा एहसास तो होता… ❞
Ishq shayari in hindi
❝ मुझ में लागता है के मुझ से ज्यादा है वो;
खुद से बर्र्ह कर मुझे रेहती है जरूरत उस्की! ❞
❝ दिल मे है आरजू क तेरे साथ बात करलू,
मेरे दिल का है जो हाल तेरे सामने बयान करलू,
आँख लगे तो ख़याल सिर्फ़ तेरा आता है,
आँख खुले तो भी ख़याल सिर्फ़ तेरा आता है. ❞
❝ ऐसा कोई ज़िंदागीसे वाडा तो नही था,
तेरे बिना जीने का कोई इरादा तो नही था,
जाने कब टूटी डोर मेरे ख्वाबोंकि,
ख्वाब से जागेंगे ये सोचा तो नही था ❞
- यह एक बार ज़रूर पढ़े।
- Khatarnak Attitude Shayari
- Emotional Heart Touching Shayari
- Bewafa Shayari Status
❝ उन्होने साथ देने का वादा किया था,
हर दर्द बताने का वाडा किया था,
अगर वो हमे भूल कर खुश है तो कई गम नही.
क्यू की हुँने भी तो उनको खुश रखने का वादा किया था ❞
❝ चमन सलामत हे,
तो फूल खिलते रहेंगे,
ज़िंदगी बाकी हे,
तो हम तुम मिलते रहेंगे ❞
❝ एक तक़लीफ़ उमड़ती है मेरे सीने में
अरे बेदर्द आता है क्यूँ आँसू बनकर
आज सँवरी हूं आईने में बस तेरे लिए
आज फिर बिखर जाएगा कजरा बहकर ❞
❝ सुनो साहब,
ये जो इश्क है ना
जान ले लेता है
मगर फिर भी मौत नहीं आती ❞
❝ इश्क़ क़ातिल से भी, मक़तूल से हमदर्दी भी;
यह बता किस से मोहब्बत की जज़ा माँगे गा;
सजदा खालिक़ को भी, इब्लीस से याराना भी;
हश्र में किस से अक़ीदत का सिला माँगे गा! ❞
❝ कौन कहता है
उसके बिना हम मार जाएँगे,
वो तरस जाएगी
प्यार की एक बूँद क लिए,
हम तो बाधहाल है
किसी और पर बरस जाएँगे… ❞
❝ सब कुछ ही मेरे पास पर दिल की दावा नही,
डोर वो मुजसे ही पर मैं खफा नही,
मालूम ही अब बी प्यार करता ही मुजसे,
वो तोरा सा ज़िद्दी ही मगर बेवफा नही ❞
❝ साँसे रुक सी जाती हे लेकिन जान नही जाती,
दर्द बहोत होता हे पर आवाज़ नही आती.
ग़ज़ब के लोग बस्ते हे इस दुनिया मे,
कोई किसी को भुला नही पाता और किसी को याद नही आती. ❞
Ishq shayari two line in hindi
❝ देनेवाले दे ही देंगे, जान छोटी चीज है
रू-ब-रू तेरे हर एक सामां छोटी चीज है ,
मेरे दिल पे छा गया है इश्क का ऐसा जुनून
अब जिंदगी का अरमां छोटी चीज है . ❞
❝ लफ़्ज़ोमे कैसे बयान करूँ हाल-ए-दिलको
तेरे बिन तो अब जिया भी ना जाए,
भुलावु कैसे उन लम्होंको जो हर सांसमे बसे है,
तेरी याद बिना तो साँस भी ना आए… ❞
❝ जो भी दुनिया में मुहब्बत पे जाँनिसार करे
ऐसे दीवाने से आखिर क्यूँ कोई प्यार करे
रेत प्यासा सा तड़पता है हर साहिल पे
कितनी सदियों से वो लहरों का इंतजार करे ❞
❝ पठार की है दुनिया, जज़्बात नही समजती,
दिल मे क्या है वो बात नई संजती,
तन्हा तो चाँद ब है सितारो के बीच,
मगर चाँद का दर्द बेवफा रात नही समझती ❞
❝ अब भी आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ;
लोग जल जल कर ख़ाक हुए जाते हैं;
उड़ता है दिल से जैसे धुआँ;
बस वो छूने से ही राख हुए जाते है। ❞
❝ बचा कर सजदा से तुम ना जो पावं खीच लिए;
इसी निशान पर रख दिए जबीन ना कही! ❞
❝ इश्क़ की बंदगी दी है तो
हुस्न की इबादत जरूरी है;
इश्क़ से जीने की आस रहेगी और
हुस्न से तड़प का सकून। ❞
❝ तेरे ख़याल में जब
बे-ख़याल होता हूँ;
ज़रा सी देर ही सही
बे-मिसाल होता हूँ! ❞
❝ नफरतों को जलाओ, मोहब्बत की रोशनी होगी,
वरना, इंसान जब भी जले हैं, खाक ही हुये हैं…! ❞
Yeh Ishq Nahi Aasan shayari in Hindi
❝ होश ए हालत पे
काबू तो कर लिया मैने;
उन्हे देखके फिर होश
खो गये तो क्या होगा! ❞
❝ अक्ल कहती है, ना जा
कूचा-ए-क़ातिल की तरफ;
सरफ़रोशी की हवस कहती
है चल क्या होगा। ❞
❝ कभी रो क मुस्कराए, काबी मुस्करा क रोए
उसकी याद जब ब आई, उशे भुला क रोए,
एक उसका ही नाम था, जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख क कुश हुए, उससे जीयादा मिटा क रोए ❞
❝ इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?
दूर रहकर भी कितने करीब होते है;
मेरी बर्बादी का गम न करो;
ये तो अपने अपने नसीब होते हैं! ❞
❝ इस्कदर बेताबी ना बड़ा, यह बेरूख़ी है सनम
मुझे तू इस जहा से ले जा, इस प्यार का सहारा बन ❞
❝ ये दिल तुम से प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इक़रार करना चाहता है
जब से देखा है तुम को आए सनम!!
बस तुम्हारा ही डेदार करना चाहता है ❞
❝ दिल गुमसूँ, ज़ुबान खामोश क्यू हे,
यह आँखें यू नाम्म क्यू हे,
जब, कभी तुझे पाया ही ना था,
तो आज तुजे खोनेका घाम क्यू हे…? ❞
❝ मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यूँ करू,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया ❞
❝ किसी के प्यार मे गहरी चोट
खाई हे ,वफ़ा से पहले ही
बेवफ़ाई पाई हे ,लोग तो दुआ
माँगते हैं इस हाल मे
मरने की,पर हुँने उसकी
यादों मे जीने की कसम खाई हे.. ❞
Yeh Ishq nahi aasan WhatsApp status
❝ वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली कि
कहीं उसकी नींद ना टूट जाए। ❞
❝ अपने जैसी कोई तस्वीर बनाणी थी मुझे;
मेरे आंदर से सभी रांग तुम्हारे निकले! ❞
❝ तेरे इश्क का बुखार है मुझको;
और हर चीज खाने की मनाही है;
एक हुस्न के हकीम ने सिर्फ;
तेरे चमन की मौसमी बताई है। ❞
Conclusion
दोस्तो आपको इस yeh ishq nahi aasan shayari कैसा लगा हमे Comment में जरूर लिखे। इस Ishq shayari in hindi, Ishq shayari dp, Ishq shayari two line in hindi को आप अपने दोस्तों और अपनी Gf के साथ भी WhatsApp पर share कर सकते है।