Urdu Shayari In Hindi

कुछ इतने दिए हसरते-दीदार ने धोखे
वो सामने बैठे हैं, यकीं हमको नहीं है
Urdu Shayari

रात भर चांद तारों की बात होगी,
यूं हम दोनों की मुलाकात होगी।
ज़र्रा-ज़र्रा मैं फिर बिखर जाऊंगा,
रेशा-रेशा तू मेरे साथ होगी।
Urdu Shayari in Hindi

नक़्शा उठा के कोई नया शहर ढूंढिए
इस शहर में तो सबसे मुलाक़ात हो गयी
Two Line Urdu Shayari

ये एक पेड़ है आ इससे मिलके रो लें
हम यहां से तेरे – मेरे रास्ते बदलते हैं
Hindi Urdu Shayari

जली हुई रोटीयों पर बहोत शोर मचाया तुमने गालीब,
मां की जली हुई उंगलीया देख लेते तो भुख ही मिट जाती.!!!
Two Line Jaani Shayari

दुश्मनों के खेमे में चल रही थी मेरे कत्ल की साजिश,
मैं पहुँचा तो वो वोले यार तेरी उम्र बहुत ही लंबी है
Two Line Shayari Status

सारी दुनियां के हैं वो मेरे सिवा
मैंने दुनियां छोड़ दी जिनके लिए
Short Shayari Shayari

आलम में अगर इश्क़ का बाज़ार न होता
कोई किसी बंदे का ख़रीदार न होता
Photo With Shayari

मसीहा ने तिरे बीमार को देखा तो फ़रमाया न
ये जीने के क़ाबिल है न ये मरने के क़ाबिल है
Jaani Shayari

हर इक से कहते हैं क्या ‘दाग़’ बेवफ़ा निकला
ये पूछे उन से कोई वो ग़ुलाम किस का था
Jaani Shayari in Urdu

कोई तो हैं मेरे अंदर मुझको सम्हाले हुए
कि बेकरार होकर भी बरक़रार हूं मैं
Dil Chune Wali Shayari

मंजर का पसमंजर देख सहरा बीच समंदर देख !
एक पल अपनी ऑंखें मूंद एक पल अपने अंदर देख !
Dil Tutne Wali Shayari

ताज्जुब न कीजिएगा गर कोई दुश्मन भी
आपकी खैरियत पूछ जाए
ये वो दौर है जहाँ,
हर मुलाकात में मकसद छुपे होते है”
Shayari Ki Shayari

हमने इंसानों के दुःख-दर्द का हल ढूंड लिया
क्या बुरा है जो ये अफवाह उड़ा दी जाए
Urdu Alfaz shayari in hindi

फ़क़त तुझ में अनासर ने अजब
तरकीब पाई है बदन शफ़्फ़ाफ़,
शाने गोल, क़द मौज़ूं, कमर पतली
Urdu Shayari in Hindi Love

अगर दर्दे-मुहब्बत से न इन्साँ आशना होता,
न मरने का अलम होता,
न जीने का मजा होता।
Urdu Shayari

सच तो ये है कि तभी मिलना मिलाना होगा
कुछ मुझे भूलना कुछ तुझको भुलाना होगा
Romantic Urdu Shayari in Hindi

यहां तक आते आते सूख जाती हैं सभी नदियां
मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा
Urdu Mohabbat Shayari in Hindi

बेरुख़ी इससे बड़ी और भला क्या होगी
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं
Urdu Shayari in Hindi

जहाँ रहेगा वहीँ रौशनी लुटायेगा किसी
चिराग़ का अपना मकां नहीं होता
Urdu Shayari on Love

जब भी आता है मेरा नाम तेरे नाम के
साथ जाने क्यूं लोग मेरे नाम से जल जाते हैं
Two Line Urdu Shayari

जब मिली आंख होश खो बैठे
कितने हाज़िर-जवाब हैं हम लोग

अब नज़्अ का आलम है मुझ पर,
तुम अपनी मुहब्बत वापस लो जब कश्ती डूबने लगती है,
तो बोझ उतारा करते हैं

अपनी हालात का ख़ुद अहसास नहीं है
मुझको मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं

नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,
रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है

इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाए क्यूँ न
ए दोस्त हम जुदा हो जाएँ तू भी हीरे से बन गया
पत्थर हम भी कल जाने क्या से क्या हो जाए

”यूँ प्यार नही छुपता पलको को झुकाने से,
आँखो के लिफाफो मे तहरीर चमकती है..”

“जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!”

मेरे यार ज़रा गौर से देख में हारा तो नहीं
मेरा सर भी तो पड़ा है मेरी दस्तार के साथ

ये घनी छाँव भी साज़िश है किसी दुश्मन की
मुझे मालूम था तुम लोग ठहर जाओगे

तुमसे टूटेगा न इस शब् की सियाही का तिलिस्म
मैंने पहले ही कहा था कि जला लो मुझको

किसको बताएं कब से हम ज़िन्दगी के
राही फूलों की आरज़ू में काँटों पे चल रहे हैं

गुरूर हुस्न पे इतना ही कर बुरा न लगे
तू सिर्फ़ हुस्न की देवी लगे खुदा न लगे

पढ़े जो गौर से तारीख के वरक हमने,
आंधिओं में भी जलते हुए चराग मिले।

लबों पे घर से तबस्सुम सजा के निकलूँगा
मैं आज फिर कोई चेहरा लगा के निकलूँगा

राह की मोड़ में लगता है अकेला कोई
तुमसा न हो नज़दीक तो जाकर देखो

ख़बर न थी उसे इन खोखली ज़मीनों की वह
सिर्फ़ राह को हमवार [एकसार] देखकर ख़ुश था

न जाने क्या हुआ इन बस्तियों को हर
इक मंज़र निगाहों पर गिराँ [भारी] है

बस्तियों में दश्त का मंज़र मिला
जो मिला इस शहर में बेघर मिला

एक शीशे की इमारत हूं
मैं टूट जाने के बहाने हैं बहुत

जाने कितनी उड़ान बाक़ी है
इस परिन्दे में जान बाक़ी है

ख़ुशियाँ तो उँगलियों पे कई बार गिन
चुके पर ग़म हैं बेशुमार, ग़मों का हिसाब क्या

रोज़ खाली हाथ जब घर लौट कर जाता हूँ
मैं मुस्करा देते हैं बच्चे और मर जाता हूँ मैं

अजब अपना हाल होता जो विसाल-ए-यार होता
कभी जान सदक़े होती कभी दिल निसार होता

तेरी सूरत से किसी की नहीं मिलती सूरत
हम जहाँ में तिरी तस्वीर लिए फिरते हैं.