Urdu Shayari In Hindi

कुछ इतने दिए हसरते-दीदार ने धोखे
वो सामने बैठे हैं, यकीं हमको नहीं है
Urdu Shayari

रात भर चांद तारों की बात होगी,
यूं हम दोनों की मुलाकात होगी।
ज़र्रा-ज़र्रा मैं फिर बिखर जाऊंगा,
रेशा-रेशा तू मेरे साथ होगी।
Urdu Shayari in Hindi

नक़्शा उठा के कोई नया शहर ढूंढिए
इस शहर में तो सबसे मुलाक़ात हो गयी
Two Line Urdu Shayari

ये एक पेड़ है आ इससे मिलके रो लें
हम यहां से तेरे – मेरे रास्ते बदलते हैं
Hindi Urdu Shayari

जली हुई रोटीयों पर बहोत शोर मचाया तुमने गालीब,
मां की जली हुई उंगलीया देख लेते तो भुख ही मिट जाती.!!!
Two Line Jaani Shayari

दुश्मनों के खेमे में चल रही थी मेरे कत्ल की साजिश,
मैं पहुँचा तो वो वोले यार तेरी उम्र बहुत ही लंबी है
Two Line Shayari Status

सारी दुनियां के हैं वो मेरे सिवा
मैंने दुनियां छोड़ दी जिनके लिए