Sorry wali shayari hindi mein : Dosto kya apne bhi kisi ka Dil dukhaya hai aur aap unse sorry wali shayari bhejkar unhe sorry bolna chahte hai to is post mai share karne ja raha hu Sorry Wali shayari hindi mein, Mafi shayari with Images, Sorry Wali shayari dp, Hindi Sorry Shayari,
Iske alawa aap yaha par sorry shayari for gf in hindi images, sorry shayari for husband, sorry shayari for girlfriend, sorry shayari for boyfriend, sorry shayari for friend, sorry shayari 2 lines, sorry shayari for friend, in sab Hindi Shayari ko apne whatsapp par share kar sakte hai.
Sorry wali shayari hindi mein

न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता.!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो!
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया!
जब भरोषा टूट जाता है तब sorry,
का कोई मतलब नहीं होता.!
जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है ना,
तो कुछ देर बाद उनसे ज्यादा बुरा मुझे लगता है!
मेरी आँखें देख कर लोग कहते है,
लगता है तेरा चाहने वाला तुझे आजमाता बोहुत है!
sorry shayari for girlfriend
सच्चा प्यार वही होता है जो अपनी गलती ना होने पर भी,
अपना रिश्ता बचाने के लिए sorry बोल देते है!
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.!
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी!
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये!