dhoka shayari 2 lines

Sad Dhoka status
कृष्ण ने राधा से पूछा: ऐसी एक जगह बताओ
जहाँ में नहीं हूँ? राधा ने मुस्कुराके कहाबस मेरे नसीब में

कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना

ये वफ़ा तो उस वक्त की बात है ऐ फ़राज़
जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे

कोई ठुकरा दे तू हंस के सह लेना
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती

वो खुद पर गरूर करते है
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हें हम चाहते है
वो आम हो ही नहीं सकते

इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है
दूर रहकर भी कितने करीब होते है
मेरी बर्बादी का गम न करो
ये तो अपने अपने नसीब होते हैं

अगर मैं हद से गुज़र जाऊं तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊं तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे तेरे दीदार की खातिर
अगर मैं सब कुछ भूल जाऊं तो मुझे माफ़ करना।