Dhoka shayari images

हमसे बदल गये वो निगाहें तो क्या हुआ
जिंदा हैं कितने लोग मोहब्बत किये बगैर
😭 Latest Jaani Dhoka shayari In Hindi 😭

खफा न होना हमसे
अगर तेरा नाम जुबां पर आ जाये
इंकार हुआ तो सह लेंगे और अगर दुनिया हंसी
तो कह देंगे कि मोहब्बत कोई चीज़ नहीं
जो खैरात में मिल जाय चमचमाता कोई जुगनू नहीं
जो हर रात में मिल जाये
Latest Dhoka Shayari In Hindi

Dhoka shayari
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये
जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही
💔 😢

Dhoka Images
बड़ी मुददत के बाद मिलने वाली थी कैद से आज़ादी
पर किस्मत तो देखो
जब आज़ादी मिलने वाली थी
तब तक पिंजरे से प्यार हो चुका था

Dhoka Quotes
मेरे इश्क ने सीख ली है
अब वक़्त की तकसीम…
वो मुझे बहुत कम याद आता है
सिर्फ इतना – दिल की हर एक धड़कन के साथ

Pyar me dhoka shayari dp
उनके आने के इंतज़ार में हमनें
सारे रास्ते दिएँ से जलाकर रोशन कर दिए
उन्होंने सोचा कि मिलने का वादा तो रात का था
वो सुबह समझ कर वापस चल दिए।

Dhoka image for girl
बस इतना ही कहा था
कि बरसो के प्यासे हैं हम
उसने अपने होठों पे होंठ रख के
हमे खामोश कर दिया