Pyar Me Dhoka Shayari In Hindi Collection

धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते
Two Line Dhoka Shayari in Hindi

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
Latest Dhoka Shayari hindi

दो दिलो की मोहब्बत से जलते हैं लोग
तरह-तरह की बातें तो करते हैं लोग
जब चाँद और सूरज का होता है खुलकर मिलन
तो उसे भी सूर्य ग्रहण तक कहते हैं लोग
Dhoka Status In Hindi

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा
ये मोहब्बत है ज़रा सोचकर करना
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा
Latest Dhoka shayari In hindi

हम रूठे तो किसके भरोसे
कौन आएगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है
तरस आ भी जाए आपको
पर दिल कहाँ से लाये
आप से रूठ जाने के लिए
Dhoka Status for Girls

कोई छुपाता है कोई बताता है
कोई रुलाता😭 है तो कोई हंसाता 🙁 है
प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है
फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है
😭 New Dhoka Shayari in hindi 😭

ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा
और मेरी जान पैदल होगी