dhoka shayari in hindi for girlfriend

Dhoka dp for girl
तमाम नींदें गिरवी हैं हमारी उसके पास
जिससे ज़रा सी मुहब्बत की थी हमनें

Dhoka photo gallery
तुम मुझे मौका तो दो ऐतबार बनाने का
थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते चलते

Sad Dhoka Image
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो
चाहा है उसे चाहत से बड़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो

ये डूबने वाले का ही होता हे कोई फन
आँखों में किसी के भी समंदर नहीं होता

तुम्हारे पास नहीं तो फिर किस के पास है
वो टुटा हुआ दिल आखिर गया कहाँ

Dhoka dp pic
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी
उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको
वेलेंटाइन डे की शुभकामनाए