dhoka shayari status

अब आएं या न आएं इधर पूछते चलो
क्या चाहती है उनकी नज़र पूछते चलो
हम से अगर है तर्क-ए-ताल्लुक तो क्या हुआ
यारो कोई तो उनकी ख़बर पूछते चलो।

तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।

फूलों की याद आती है काँटों को छूने पर
रिश्तों की समझ आती है फासलों पे रहने पर
कुछ जज़्बात ऐसे भी होते हैं जो 😢आँखों से बयां नहीं होते
वो तो महसूस होते हैं ज़ुबान से कहने पर।

दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत
💔 दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत।

दिल के लुट जाने का इज़हार ज़रूरी तो नहीं
यह तमाशा सरे बाजार ज़रूरी तो नहीं
मुझे था इश्क़ तेरी रूह से और अब भी है
जिस्म से कोई सरोकार ज़रूरी तो नहीं।

मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलाने लगा हूँ।

इश्क़ फिर वो रंग लाया है कि जी जाने है
दिल का ये रंग बनाया है कि जी जाने है
नाज़ उठाने में जफ़ाएं तो उठाई लेकिन
लुत्फ़ भी ऐसा उठाया है कि जी जाने है।

अपने घर की खिड़की से मैं आसमान को देखूँगा
जिस पर तेरा नाम लिखा है उस तारे को ढूँढूँगा
तुम भी हर शब दिया जला कर पलकों की दहलीज़ पर रखना
मैं भी रोज़ एक ख़्वाब तुम्हारे शहर की जानिब भेजूँगा।
💔 😢

Dhoka dp for girls
कुछ ☝ और पता 😏 #नही मुझे 👨 पर
जिसके 👉 #लिये 😙 #मे 💘 रोया 😭 हु
वो तु 😍 पहली 😌 #लड़की_है 😘
💘 Dhoka Shayari 💘