WhatsApp Shayari Status In Hindi

तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो;
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं;
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पे पिंजड़ा;
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।
Best Whatsapp Shayari status

फूल कभी दोबारा नहीं खिलते;
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते;
मिलते है लोग हजारों पर ;
हजारों गलतियां माफ़ करने वाले;
माँ बाप दोबारा नहीं मिलते।
Whatsapp status in hindi

शाम सूरज को ढलना सिखाती है;
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है;
गिरने वाले को तकलीफ तो होती है मगर;
ठोकर इंसान को चलना सिखाती है।
WhatsApp love Shayari

निगाहों में मंज़िल थी;
गिरे और गिर कर संभलते रहे;
हवाओं ने तो बहुत कोशिश की;
मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे।
Whatsapp shayari status in hindi

बीत गया है, जो साल भूल जाइये;
इस नए साल को पूरे मन से गले लगाइये;
मांगते हैं दुआ हम रब से सर झुका कर;
नए साल के सारे सपने पूरे हो जाए आपके
Whatsapp dp Shayari

ग़ज़लों का हुनर साकी को सिखायेंगे;
रोएंगे मगर आँसू नहीं आयेंगे;
कह देना समंदर से हम ओस के मोती हैं;
दरिया की तरह तुझसे मिलने नहीं आयेंगे।