😍 Love Shayari Mohabbat Shayari 😍

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
😍 Latest Ishq Shayari In Hindi 😍

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना,
अब दिल यहाँ नही रहता
Shayari In Hindi

तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा,
कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
Ishqiya Shero Shayari

ये आशिको का ग्रुप है जनाब..!!
यहाँ दिन सुरज से नही,
दीदार से हुआ करते है !!!
Latest Ishq Shayari DP

शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
😍 Ishq Shayari With Photo 😍

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
Two Line Ishq Shayari

गर्मी तो बोहत पढ़ रही है।
फिर भी उनका दिल पिघलने का नाम ही नहीं ले रहा ।
😍 Jaani Ishq Shayari 😍

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
Two Line Jaani Shayari

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
Best Two Line Ishq Shayari

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही..
अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है