दोस्तो आज की पोस्ट Funny Jokes Shayari में हम आपके लिए लेकर आये आये है फनी जोक्स की शायरी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकर साथ हँसी मजाक कर सकते हैं । अगर आपका दोस्त या कोई अन्य इंसान जिसे आप प्यार करते है और उसे आप हसाना चाहते है | Comedy shayari in hindi, Very Funny jokes in hindi, husband and wife, Jokes for friends, Motivational Funny Jokes Shayari (जोक्स इन हिंदी)को सभी के साथ शेयर करे और अपने जिंदगी में हस्ते रहे और हर दिन मुस्कुराते रहे और इस Funny Shayari in hindi को पढ़ते रहे ।

Funny Jokes Shayari in hindi
मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी
भी डंख मारने से नहीं चुकती
इसलिए होंशियार रहें,
बहुत मीठा बोलने वाले भी
‘हनी’ नहीं ‘हानि’ दे सकते है !
आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता,
अगर औरतें इतने सवाल न करती !
गरीबी आदमियों के कपडे उतार लेती है,
और अमीरी औरतों के !
लगी है मेहंदी पावँ में क्या घूमोगे गावं मे,
असर धूप का क्या जाने जो रहते है छावं मे !
लोग रोज नसें काटते हैं,
प्यार साबित करने के लिये,
पर कोई, सूई भी नही चुभने देता,
“रक्तदान” करने के लिये !
Very Funny Jokes in hindi
समुन्दर से कह दो, अपनी लहरों को समेट के रखे,
ज़िन्दगी में तूफान लाने के लिए, घरवाली ही काफी है !
किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाड़ु पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी !
दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले, तो मेरा काम आसान हो जाए !
परेशान पति का कोई मज़हब नहीं होता,
वो मन्दिर भी जाता है और मस्जिद भी !
किस किस का नाम लें, अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआए देने शादी में !
जिस तरह से पेड़ काटे जा रहे हैं,
वो दिन ज्यादा दूर नही जब,
‘हरियाली’ के नाम पर सिर्फ ‘लड़कियां’ रह जायेगीं !
कैसे मुमकिन था किसी डॉक्टर से इलाज करना
अरे दोस्त इश्क का रोग था…
मम्मी के चप्पल से ही आराम आया !
jokes shayari in Hindi
न वफ़ा का ज़िक्र होगा,
न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी,
राखी के बाद होगी।
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए।
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।
ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है।
दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
Jokes for Friends
जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी,
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो
रंग और नूर से भरी शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी,
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी।
- यह एक बार ज़रूर पढ़े।
- Khatarnak Attitude Shayari
- Emotional Heart Touching Shayari
- Bewafa Shayari Status
दोस्तो मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज की Funny Jokes Shayari in Hindi पसंद आई होगी अगर आज की Comedy Shayari पसंद आई हो
तो हमे comment box में कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारी Funny Shayari status कैसे लगी और अपनी favorite Very Funny Shayari in hindi हमे जरूर बताएं ।
आप यह सभी अपने WhatsApp, Facebook, Instagram और सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।