Friendship Shayari In Hindi
💘 Latest Dosti Shayari Collection 💘

जो नही ज़मी से कम
अजीब अपनी महोब्बत है
अजीब इसके सितम
सोचुँ तो नहीं जिन्दगी तुमसे ज्यादा
सोचुँ तो नहीं तुम जिन्दगी से कम
Heart Touching Dosti Shayari

दोस्ती👬 कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग #ज़िन्दगी में
ख़ास 👲बन जाते है ! Love u My Friend
💘 Friendship Dosti Shayari in Hindi 💘

हम ना रहेंगे तो हमें याद करोगे तुम भी
आज कहते हो हमारे पास वक्त नही
पर एक दिन मेरे लिए वक्त बर्बाद करोगे तुम भी
Love You Dosti Shayari

दिन हुआ है तो रात भी होगी
हो मत उदास कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी
Best Friend Shayari

अपना 😊तो कोई दोस्त नही😓 है,
सब साले👫 कलेजे 💟के टुकडे है
Best Friends Dosti Shayari In Shayari

फर्क तो अपने-अपने #सोच में है…. वरना
👉#दोस्ती भी #मोहब्बत से कम नही होती
Best Friend Shayari In Hindi

पैसे के लिये #दोस्ती 👬#तोड़ने वाले हम नही,
👬 #दोस्ती के लिये #दुश्मन 👤को #तोड़ने वाले हम है
💘 Latest Dosti Shayari In hindi 💘

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं
Dosti Shayari Hindi Image

निगाहें बदल गयी अपने और बेगाने की
तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ
वरना तम्मना मिट जायेगी कभी दोस्त बनाने की |
Best Dosti Shayari Image

सोचा की दोस्त आपको युँ ही भूल जाऐगा
ये तो आदत है हमारी सताने की
वरना इतना प्यारा दोस्त कौन भूला पाऐगा