Romantic Shayari 2020

Romantic Shayari
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले…..मेरी इजाजत के बगैर!

Romantic Shayari in Hindi
दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत काले धन की तरह…
खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये.

Romantic Love Shayari
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।

Hindi Romantic Shayari
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है

Romantic Shayari 2020
😉उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि वो
साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं…!

😎👈 👦Hum किसी भी 🏠गली से 🚶गुजरते Hai..
तो 😉Line देने 😍वाली 👧लडकियाँ कम Aur
🙏इज्जत देने वाले 👱DOST 😍ज्यादा मिलते Hai.
Romantic Shayari for GF

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है
Best Romantic Shayari in Hindi

जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो
नज़र उस पे ही पड़ती है
Romantic Love Shayari

ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी
बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं
❤ Romantic Status ❤

वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली
Romantic Shayari Photo

तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो
मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है
💕 Shayari for Wife 💕

दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये
❣ Pyar Mohabbat Shayari ❣

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना
Best Romantic status in hindi

कल ही तो तौबा की मैंने शराब से..
कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।

कोई ☝🏻 तो ऐसी 👸🏼 होनी चाइये
जो गले 💏 लगा कर कहे रो 😭 मत पगले
😍 कल पक्का kiss दूंगी

इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम

बात दिल की थी इसलिए मैंने
तुमसे दिल खोल कर मोहब्बत की

कोई मुकदमा ही कर दो हमारे सनम पर
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा

मन की ये बेचैनियाँ शब्दों का ये मौन
तुम बिन मेरे दिल को समझे कौन

उनकी चाल ही काफी थी
इस दिल के होश के लिए
Two Line Romantic Status in Hindi

अब समझ में आया लोग चाँद को
खूबसूरत क्यों कहते है शायद मेरी तरह
वो भी उसमे तेरी ही झलक तो देखते है।

शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ
रिश्ते कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता

आज फिर उसने मुस्कुराके देखा
मेरी तरफ और में फिर से दीवाना हो गया

जिंदगी में बहुत कष्ट है
फिर भी हम मस्त है ।