Latest Dosti Shayari Collection in Hindi (दोस्ती शायरी)

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
💘 Dosti Shayari 💘

लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं.
😍 Dosti Shayari In Hindi 😍

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे|
Latest Dosti Shayari In Hindi

ना gaadi🚘… ना bullet🏍
ना ही रखे हथियार 🔫
एक है सीने में जिगरा 😈 और
दुसरे ✌ जिगरी 😉yaar😘
Unlimited Dosti Shayari

रिश्तों की यह दुनिया है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
Best Dosti Shayari In Hindi

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है
😍 Latest Dosti Shayari Hindi Image 😍

छोटे से दिल में गम बहुत है
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
Jaani Dosti Shayari In Hindi

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे
आपको दिन का हर लम्हा खुशी दे
आपको जहा गम की हवा छू कर भी
न गुज़रे खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
💘 Friendship shayari 💘

दीयो के लीये बाती जैसे अन्धो के लीये लाठी
जैसे प्यासे के लीये पानी जैसे बच्चे के लीये नानी
जैसे लेखक के लीये कलम
जैसे बीमार के लीये मलम जैसे
Friendship Shayari In Hindi

दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है
सच्चा दोस्त साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड देता है.
💘 Latest Dosti Shayari Collection 💘

जो नही ज़मी से कम
अजीब अपनी महोब्बत है
अजीब इसके सितम
सोचुँ तो नहीं जिन्दगी तुमसे ज्यादा
सोचुँ तो नहीं तुम जिन्दगी से कम
Heart Touching Dosti Shayari

दोस्ती👬 कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग #ज़िन्दगी में
ख़ास 👲बन जाते है ! Love u My Friend
💘 Friendship Dosti Shayari in Hindi 💘

हम ना रहेंगे तो हमें याद करोगे तुम भी
आज कहते हो हमारे पास वक्त नही
पर एक दिन मेरे लिए वक्त बर्बाद करोगे तुम भी
Love You Dosti Shayari

दिन हुआ है तो रात भी होगी
हो मत उदास कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी
Best Friend Shayari

अपना 😊तो कोई दोस्त नही😓 है,
सब साले👫 कलेजे 💟के टुकडे है
Best Friends Dosti Shayari In Shayari

फर्क तो अपने-अपने #सोच में है…. वरना
👉#दोस्ती भी #मोहब्बत से कम नही होती
Best Friend Shayari In Hindi

पैसे के लिये #दोस्ती 👬#तोड़ने वाले हम नही,
👬 #दोस्ती के लिये #दुश्मन 👤को #तोड़ने वाले हम है
💘 Latest Dosti Shayari In hindi 💘

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं
Dosti Shayari Hindi Image

निगाहें बदल गयी अपने और बेगाने की
तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ
वरना तम्मना मिट जायेगी कभी दोस्त बनाने की |
Best Dosti Shayari Image

सोचा की दोस्त आपको युँ ही भूल जाऐगा
ये तो आदत है हमारी सताने की
वरना इतना प्यारा दोस्त कौन भूला पाऐगा
Dosti Shayari In Hindi Photo

मेरा स्टेटस 💭💬 सीँफ एक #Trailer है
पूरी Film देखनी है तो मुझसे #दोस्ती करनी पड़ेगी.
💘 Friendship Shayari Photo 💘

अजीब उलझन है गालिब! वो कहती है,
पीना छोडो तुम्हें मेरी कसम, दोस्त कहते हैं
पीना पडेगा साले तूझे भाभी जी की कसम!
New Friendship Shayari Photos

चाहता ☺ तो #हूँ कि #हर_रोज ☝
आपको #अनमोलखजाना 📦 भेजू #दोस्तों,
👫 पर #मेरेदामन 👦 मे #दुआओं
☝ के #सिवा_कुछ 😌 भी #नहीं😌😌
Best Friendship Shayari in Hindi

मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी है
मिलकर लोग खुश होते हैं तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है
Happy Friendship Day Shayari

दस्तूर-ऐ-वफा हम इस तरहा निभाऐंगे
तुम रोज खफा होना
हम रोज मनाऐंगे
तेरी दोस्ती का सिला हम इस तरहा चुकाऐंगे
शादी हो तेरी और दुल्हन हम ले जाऐंगे
Friendship Day Shayari In Hindi

👬दोस्ती होती है – One Time 🙃
हम निभाते है – Some Time 😇
याद किया करो – Any Time 🤗
तुम खुश रहो – All Time 🙏
यही दुआ है मेरी – Life Time
Yaar Dosti Shayari in Hindi

एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर
हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर
मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना
हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर.
Friendship Status

नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना
अगर काम पड़े तो याद करना
मुझे तो आदत है आपको याद करने की
अगर हिचकी आए तो माफ़ करना
Friendship Status In Hindi

वो मुझे चाहे मिल ही जाऐ जरूरी तो नहीं
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसो में
वो सामने हो मेरी आँखो के जरूरी तो नहीं
Latest Dosti Shayari

ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना
हम रहें हमेशां आपके दिल में
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
Dosti Shayari For Friends

छोटे से दिल ❤️में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों 👬 की दुआओं में दम बहुत है.
Dosti Shayari Image Hd

दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है
हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है
और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है
All Friends shayari Status

दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड जाऐंगे
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड जाऐंगे
याद रखना मुझे ढूँढते फिरोगे एक दिन
जिन्दगी में देस्ती की कहानी छोड जाऐंगे.
Yaari Dosti Status

आज मैं अकेला हूँ,तो क्या हुआ दोस्तो..🙌🏼
★ एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा
Two Line Shayari For Friends

दोस्तो कदर करो हमारी वरना
girlfriend उठा ले जाएंगे तुम्हारी 😂😂
Two Line Dosti Shayari Hindi Image

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे ज़मीं पर नहीं होते.
💘 Friendship Shayari For Boys & Girls 💘